श्वः अर्थ क्या है?
श्वः एक संस्कृत अव्यय है। इसका अर्थ इस प्रकार है –
- आनेवाला कल
- Tomorrow
जब हम आनेवाले कल की बात करते हैं, तब एक बात साफ है कि वह वाक्य भविष्यत् काल का वाक्य होगा।
जैसे कि –
- अहं श्वः विद्यालयं गमिष्यामि।
- मैं (आनेवाले) कल विद्यालय जाऊँगा।
श्वः को लिखने के दो प्रकार।
श्वः के अन्तर कुल तीन चार हैं।
- श् + व् + अ + :
रोमन लिपि में इन को ऐसे लिख सकते हैं –
- sh + v + a + H
इस चित्र में इस संयोग को लिखने के दोनों प्रकारों को दिखाया है –
उपर्युक्त दोनों प्रकारों से लिख सकते हैं।
श्वः इस अव्यय के उदाहरण
श्वः वर्षा भविष्यति।
- कल बारिश होगी।
श्वः वर्षा भवेत्।
- कल बारिश हो सकती है।
श्वः बुधवासरः भविष्यति।
- कल बुधवार होगा।
श्वः एक दिनदर्शक अव्यय है।
श्वः एक दिनदर्शक अव्यय है। और दिनदर्शक अव्ययों के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लि कीजिए –