पूर्वरूप सन्धि

पूर्वरूप सन्धि के सूत्र और उदाहरण –

पूर्वरूप सन्धि के दो सूत्र हैं –

  • पदान्त ए + अ – ए
  • पदान्त ओ + अ – ओ

पूर्वरूप करने के बाद संस्कृत लिखान की परम्परा के अनुसार अवग्रह (ऽ) भी लिखा जाता है। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।

पूर्वरूप सन्धि के उदाहरण

उपर्युक्त दोनों सूत्रों के अनुसार हम पूर्वरूप सन्धि के क्रमशः दो उदाहरण दे रहे हैं –

  • वने + अस्मिन् – वनेस्मिन् / वनेऽस्मिन्
  • सो + अपि – सोपि / सोऽपि

Leave a Comment